एफएनएन, लखनऊ : साइबर जालसाज लगातार लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं। जालसाजों ने बुजुर्ग समेत 4 के खातों से 4.39 लाख रुपये उड़ा लिए। कहीं जालसाज ने आईपीएस अधिकारी बनकर फंसाया तो कहीं जॉब, आश्रम कर्मी और लिंक भेजकर ठगा। ठगी के यह मामले कृष्णानगर, गोमतीनगर विस्तार, बीबीडी और तालकटोरा के हैं। पुलिस चारों मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है।
कृष्णानगर स्थित नया सरदारी खेड़ा निवासी सतनाम सिंह रेखी ने बताया कि 30 अक्टूबर को एक कॉल आई। जालसाज ने आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरी बनकर बातों में फंसाया। इसके बाद जालसाज ने दो बार में 1 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। साइबर क्राइम सेल में शिकायत के बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में रविवार को आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गोमतीनगर विस्तार के शालीमार वन वर्ल्ड निवासी 63 वर्षीय अनूप कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर को गूगल पर ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम की वेबसाइट पर रूम बुकिंग के लिए सर्च किया। वेबसाइट खोलने पर वहां पर व्हाट्सएप का लोगो दिखाई दिया। पीड़ित के क्लिक करते ही उनसे डिटेल मांगी गई। रूम बुकिंग के नाम पर क्यूआर कोड भेजा गया। इसके बाद जालसाज ने तीन बार में 94,168 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने गोमतीनगर विस्तार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उधर, बीबीडी स्थित उतरधौना साईं रेजीडेंसी निवासी दिवाकर के पास आरबीएल और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक मैसेज आया। उसपर दिए गए यूआरएल लिंक पर क्लिक करते ही उनके खातों से 2,23,753 रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने बीबीडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा राजाजीपुरम सी-ब्लॉक निवासी रितु सहाय नौकरी के लिए गूगल पर सर्च कर रही थी। इसी दौरान एक लिंक पर उन्होंने अपना प्रोफाइल अपडेट किया। इसके बाद जालसाज ने जियो कर्मी बनकर कई बार में 20,817 रुपये ऐंठ लिए। डिमांड बढ़ने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। रितु ने तालकटोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डिग्गी तोड़कर निकाला मोबाइल व एटीएम, खाते से गायब हुए 2 लाख
चिनहट के मटियारी स्थित गहमर कुंज निवासी अशोक कुमार सिंह बीबीडी इलाके में स्थित एक निजी कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा देने के लिए गए थे। परीक्षा देकर लौटे तो देखा कि बाइक की डिग्गी टूटी हुई थी। उसमें से पीड़ित का मोबाइल, 2 हजार रुपये और एचडीएफसी का एटीएम कार्ड चोरी हो गया था। पीड़ित ने यूपी कॉप पर शिकायत दर्ज कराई। फिर नया सिम लिया। इसी दौरान उचक्के ने उनके एटीएम की मदद से खाते से 1.90 लाख रुपये गायब कर दिए। इसके साथ ही उनके सिम के पेटीएम एक्टिवेट कर 10,050 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग की। 2 लाख रुपये की ठगी का एहसास होने पर पीड़ित अशोक ने बीबीडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।