Friday, November 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMp6 साल की मासूम से दरिंदगी : हिंदू संगठन ने अस्पताल के...

6 साल की मासूम से दरिंदगी : हिंदू संगठन ने अस्पताल के बाहर की नारेबाजी

एफएनएन, भोपाल : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर का हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। हिंदू संगठन के लोग हमीदिया अस्पताल (जहां आरोपी भर्ती) पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।

अपने हिसाब से बच्ची को न्याय दिलाया जाएगा

हिंदू संगठनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचा रही है। पुलिस पर फायर करने वाले आरोपी को सिर पर क्यों नहीं मारी गोली। यह पूरा मामला जिहाद से जुड़ा है। जिहादी मानसिकता के चलते ही हिंदू बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया। पुलिस 6 दिनों तक हाथ पैर हाथ धरी बैठी रही है। आरोपी सलमान को हिंदू संगठनों को सौंपा जाए, हिंदू संगठनों की मांग है कि हम अपने हिसाब से जिहादी से बदला लेंगे। अपने हिसाब से बच्ची को न्याय दिलाया जाएगा।

फायर करने की ट्रेनिंग कहां से मिली

मासूम से दरिंदगी के आरोपी सलमान ने भागने से पहले बंदूक का लॉक खोलकर फायर किया था। लॉक खोलने के साथ फायर करने की ट्रेनिंग कहां से मिली पुलिस इस एंगल से जांच करेगी। राजधानी भोपाल के उन इलाकों में सलमान रहा जहां सिमी समेत प्रतिबंधित मुस्लिम संगठनों के कई आरोपी मिल चुके है। क्या सलमान ने बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली थी। आरोपी आपराधिक जिहादी प्रवृत्ति का है। हमीदिया अस्पताल में विशेष जांच दल भी पहुंचा है।

उसे फांसी मिलनी चाहिए

दरिंदे सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था अपराधी जमीन में छुपा हो या आसमान में हो उसे ढूंढ लिया जाएगा। दरिंदे सलमान ने बेटी के साथ जो दुराचार किया है उसे फांसी मिलनी चाहिए। हिंदू समाज में इस घटना के बाद गुस्सा है। हम न्यायालय से मांग करते हैं दरिंदे सलमान को फांसी दें। इस तरह के अपराधियों को सार्वजनिक कुचलने की जरूरत है जिससे ऐसा अपराध करने से पहले कोई सौ बार सोचे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments