
एफएनएन, नई दिल्ली: भाजपा के लिए त्रिपुरा में संकट के बादल छाए हुए हैं। पार्टी के ही सात विधायकों ने मुख्यमंत्री बिप्लव देव का विरोध करते हुए पा उन्हें तानाशाह करार दिया है और उनके इस्तीफे की मांग करते हुए दिल्ली में डेरा डाल लिया है। इन विधायकों को कहना है कि मुख्यमंत्री बिप्लव देव प्रदेश में तानाशाही कर रहे हैं।
बीजेपी आफिस में दे रहे धरना
बागी विधायकों को कहना है कि उनके साथ कुल 9 विधायकों को साथ है। सात विधायक दिल्ली बीजेपी के आफिस में बैठे हुए हैं वहीं 2 विधायक कोरोना की बीमारी के चलते नहीं आए हैं। इन विधायकों की मांग है कि वह प्रधानमंत्री मोदी , अमित शाह और जेपी नड्डा से बात करना चाहते हैं ताकि बिप्लव देव की सच्चाई बता सके।
ये सात विधायक पहुंचे दिल्ली
जो सात विधायक दिल्ली आए हैं उनके नाम सुशांत चैधरी, आशीष साहा, आशीष दास, दीवा चंद्र रांखल, बुर्ब मोहन त्रिपुरा, परिमल देब बरम, राम प्रसाद पाल और सुदीप राय बर्मन शामिल हैं। इनका कहना है कि हमें नेतृत्व में और प्रधानमंत्री मोदी में पूरा भरोसा है मगर उनके मुख्यमंत्री तानाशाह जैसा व्यवहार कर रहे हैं। बता दें त्रिपुरा की विधानसभा में बीजेपी के कुल 36 विधायक हैं पार्टी के लिए नाराज विधायक भारी नुकसान कर सकते हैं।