एफ़एनएन, किच्छा : भारत औऱ चीन के बीच तनाव का केंद्र बने लद्दाख में शहीद हुए देव बहादुर का पार्थिव शव सुबह यहां पहुंचा। शहीद की एक झलक पाने को लोग उमड़ पड़े। अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। बता दें कि शहीद देव बहादुर थापा पुत्र शेर बहादुर थापा किच्छा के गौरिकला के निवासी थे। 2016 में वह भारतीय सेना में भर्ती हुुुए थे। उनकी तैनाती लद्दाख में थी जहाँ इन दिनों चीन के साथ तनाव चल रहा है। रविवार को उनके शहीद होने की खबर मिली। देव बहादुर का बड़ा भाई भी सेना में है और वह उसी दिन यहां पहुंच गया था। बुधवार को शव यहां पहुंचने के बाद कोहराम मच गया। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
युवाओं ने रैली निकालकर दी श्रद्धांजलि
शहीद देव बहादुर को भारी संख्या में लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की। लालपुर से सेना के खुले वाहन में पार्थिव शव के साथ विधायक राजेश शुक्ला गांव पहुंचे। तिरंगा लेकर बाइक सवार युवाओ ने देव बहादुर अमर रहे के नारे लगाए।