Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडक्रिकेटर महेन्द्र धौनी रुड़की में खोलेंगे एमस धौनी क्रिकेट अकादमी

क्रिकेटर महेन्द्र धौनी रुड़की में खोलेंगे एमस धौनी क्रिकेट अकादमी

  • उत्तराखंड की पहली अकादमी होगी, देशभर में खुल गई 35 एमएस धौनी अकादमी

एफएनएन, देहरादून : भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी संन्यास के बाद उत्तराखंड के
रुड़की में धौनी क्रिकेट अकादमी शुरु होने वाली है। राज्य में धौनी की यह पहली अकादमी होगी। इससे पहले देश में 35 महेंद्र सिंह धौनी अकादमी खोली जा चुकी है। उत्तराखंड में अकादमी के खुलने से राज्य के युवा जो क्रिकेटर बनने का सपना देखतें हैं, वह पूर्व भारतीय कप्तान से खेल के गुर सीख सकेंगे। उत्तराखंड की पहली एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन तीन दिसंबर को होगा। इसके लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है। यह अकदमी रुड़की से करीब तीन किलोमीटर दूर हरिद्वार रोड पर रजवाड़ा फार्म हाउस के समीप खुल रही है।
अकादमी के बारे में अधिक जानकारी प्रबंधक एवं आयु वर्ग के क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके मिहिर दिवाकर ने दी। उन्होंने बताया कि छोटे शहरों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को सामने लाने के लिए अब तक देश में ऐसी करीब 35 अकादमी खोली जा चुकी है। अकादमी में छह साल से अधिक आयु के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी जो आर्थिक रूप से कमजोर उन्हें छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। अकादमी के संचालक अंकित मेहंदीरत्ता ने कहा कि उत्तराखंड से निकलकर ऋषभ पंत नाम रोशन कर रहे हैं। इसी तरह रूड़की में ही प्रतिभा को निखारने का कार्य अकादमी में किया जाएगा। उत्तराखंड में क्रिकेट टैलेंट की कमी बिल्कुल नहीं है, बस उन्हें मार्ग दिखाने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments