
- ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की राजा कालोनी में शव दबे होने की सूचना पर दौडे़ आईजी-एसएसपी
- दम्पति और उनकी दो पु़ित्रयां हैं लापता
एफएनएन, रुद्रपुर: शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पता लगा है कि यहां ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की राजा कालोनी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है। हत्या करने वाले व्यक्ति ने बीते एक-डेढ़ साल के अंदर अपने रिश्तेदार दम्पति और उनकी दो पुत्रियों की हत्या के बाद शवों को मकान के अंदर ही दफन कर दिया।
सूचना मिलने पर आईजी कुमाऊं और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंच गए। मकान की खुदाई शुरू करा दी गई। अभी तक दो-तीन फिट खुदाई हो चुकी है लेकिन शव बरामद नहीं हुए है। गायब लोगों में हीरालाल, उनकी पत्नी हेमवती और दो पुत्रियां बताई जा रही हैं। क्योंकि शव बरामद नहीं हुए हैं इसलिए अभी यह कह पाना मुश्किल है कि इनकी हत्या ही की गई है। खैर इस मामले में लापता लोगों के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।