Tuesday, February 4, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में होगी वोटों की काउंंटिंग, तैनात किये गये 378...

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में होगी वोटों की काउंंटिंग, तैनात किये गये 378 कर्मचारी

एफएनएन, हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होनी है. निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नगर निगम नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में 4 जून को होने वाली मतगणना की सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं. उन्हांने कहा मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. उन्होंने कहा पोस्टल बैलेट की मतगणना उधमसिंह नगर में होगी. साथ ही सभी अपडेट समन्वय कर उपलब्ध करा दिये जायेंगे.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए नैनीताल जनपद की 6 विधान सभाओं में कुल 84 टेबल लगाई जाएंगी. प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबल लगाई जाएंगी. 4 जून को मतगणना के लिए 378 कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है. जिसमें 144 मतगणना माइक्रोआब्जर्वर, 114 मतगणना सुपरवाईजर तथा 120 मतगणना सहायक की नियुक्त दी गई है.

नैनीताल जिले के 6 विधानसभा मतगणना में रामनगर विधानसभा पौड़ी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, ऐसे में पौड़ी लोकसभा सीट के रामनगर विधानसभा की मतगणना हल्द्वानी में होगी. मतगणना में सभी कार्मिको को ड्यूटी आदेश दे दिये गये हैं. सभी कार्मिकों को 30 मई व 2 जून को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा मतगणना पूरी तरह से निष्पक्ष कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. उन्होंने बताया नैनीताल लोकसभा सीट की परिणाम की घोषणा और रुद्रपुर से की जाएगी. जीतने वाले प्रत्याशी को रुद्रपुर में में ही उसको प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें- वन अपराधों में पकड़ी गई 10 गाड़ियां सरकारी संपत्ति घोषित, जल्द होगी नीलामी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments