
एफएनएन, रुद्रपुर : मेयर रामपाल सिंह ने योगेश वर्मा को नगर निगम में सांसद प्रतिनिधि बनने पर पार्षदो के साथ शॉल पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह के द्वारा वर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं, साथ ही केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट का धन्यबाद प्रेषित किया।
सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद वर्मा ने कहा कि सांसद अजय भट्ट ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनको दी है ,वो उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव व आने वाले निकाय चुनावो मे कड़ी मेहनत कर पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पार्टी को और ज्यादा मत से जितवाने के लिए प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद रजनी रावत, सुशील चौहान, बबलू सागर, प्रमोद शर्मा, शैलेन्द्र रावत, जितेंद्र यादव, आयुष तनेजा, राजेश जग्गा, किरन राठौर, राज सिंह परगाई, अशोक नेगी सहित निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।

