एफएनएन, देहरादून: कोरोना की जांच रिपोर्ट के लिए अब सप्ताह भर या दिनों का इंतजार नहीं करना होगा, सिर्फ और सिर्फ आधे घंटे में यह जांच रिपोर्ट आपके हाथों में होगी, ऐसा रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से संभव हो सका है। उत्तराखंड को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने देहरादून को जिला स्तर पर ऐसी दो हजार किट्स मुहैया करा दी हैं। माना जा रहा है कि इससे जांच में तेजी आएगी। लंबे समय से जो जांच का बैकलाॅग बढ़ रहा था, वह भी कम हो जाएगा।
समस्या का मिल गया समाधान
रैपिड एंटीबाॅडी टेस्ट के जरिए इस बात का पता लगाया जाता था कि मरीज में कोराना संक्रमण है या नहीं। मरीज का इलाज कर रहे डाॅक्टर को इसके लिए इंतजार करना पड़ता था। देहरादून सीएमओ डाॅ बीसी रमोला ने बताया कि फिलहाल इस समस्या का समाधान हो गया है। इसमें से 100 एंटीजन टेस्ट किट सेना अस्पताल को भेजी गई हैं। दून अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों को भी किट मुहैया कराई जा रही हैं। देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ बीसी रमेाला ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का समय रहते इलाज किया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर संभव कदम उठाए गए हैं।