

एफएनएन, देहरादून: हर रोज उत्तराखंड में एक हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। अब तक करीब 429 लोगों की मौत भी हो गई है। अब राज्य सरकार ने केंद्र से 10 हजार ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग की है। इन्हें कोविड केयर सेंटर्स में लगाया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्वास्थ्य सचिव के हवाले से यह दावा किया है।
फेल हो गई सारी तैयारियां
एएनआई ने ट्वीट किया है कि कोरोना संक्रमण मामलों में तीव्र वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने 10,000 ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग की है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि इन्हें कोविड केयर सेंटर्स में लगाया जाएगा ताकि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो। बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार दावा करती रही थी कि राज्य में कोरोना संक्रमण से निपटने के पूरे इंतजाम हैं और किसी भी मरीज को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में होने का दावा स्वास्थ्य विभाग करता रहा था लेकिन संक्रमण के तेजी से फैलने की वजह से संसाधन कम पड़ने लगे हैं। कांग्रेस का कहना है कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग अब तक इन आरोपों को खारिज करता रहा है।