- मुकदमा दर्ज, प्रशासन का सिर दर्द बढ़ा
एफएनएन, रुद्रपुर: कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिला एक युवक जिला अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बड़ा सिरदर्द यह है कि आखिर वह कहां घूम रहा होगा और किस-किस से मिल रहा होगा। कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक ट्रांजिट कैंप, शिमला बहादुर निवासी है।उसकी कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। रविवार काे कोरोना टेस्ट कराने वह जिला अस्पताल आया था। रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव का पता चलते ही वह जिला अस्पताल से फरार हो गया।
स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में खलबली
उसके फरार होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। पंतनगर थाने में उसके खिलाफ पुलिस ने लाकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शिमला बहादुर समेत अन्य स्थानाें पर उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि फरार युवक की तलाश की जा रही है।