एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना अपने पांव तेजी पसार रहा है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार जुटे हुए हैं। अभी तक करीब पांच लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जिसमें से लगभग 25 हजार लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अच्छी बात ये है कि अधिकांश मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं। सूबे में प्रतिदिन करीब 10 हजार लोगों की जांच की जा रही है, जिसमें से लगभग एक हजार की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं। हरिद्वार जिले में इंडस्ट्री एरिया होने की वजह से कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है। यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 352 है।
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति
कोरोना के सबसे ज्यादा 5535 मामले हरिद्वार जिले में हैं। दूसरे नम्बर पर देहरादून जिले में 5376 मामले हैं। वहीं, तीसरे नम्बर पर सबसे उधमसिंह नगर जिले में 4453 लोग कोरोना संक्रमित हैं। बागेश्वर में सिर्फ 310 लोग ही कोरोना संक्रमित हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। प्रदेश में साढ़े चार सौ कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। जिसमें सबसे ज्यादा हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून में हैं।
जिले में कंटेनमेंट जोन
हरिद्धार में सबसे ज्यादा 352 कंटेनमेंट जोन हैं। वहीं, उधमसिंह नगर में 34 कंटेनमेंट जोन हैं। देहरादून में 20 कंटेनमेंट जोन हैं। उत्तरकाशी और बागेश्वर में एक-एक कंटेनमेंट जोन है। टिहरी में नौ कंटेनमेंट जोन हैं। वहीं, नैनीताल में 26 और रुद्रप्रयाग में चार कंटेनमेंट जोन हैं। लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने नियम-शर्तों के अनुसार होम आइसोलेशन की सुविधा दी है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो सकेगा।
जिले में सक्रिय मामले
अल्मोड़ा जिले में कोरोना के 741, बागेश्वर जिले में 310, चमोली जिले में 416, चम्पावत जिले में 398, देहरादून जिले में 5376, हरिद्धार जिले में 5535, नैनीताल जिले में 3287, पौड़ी जिले में 776, पिथौरागढ़ जिले में 437, रूद्रप्रयाग जिले में 341, टिहरी जिले में 1455, उधमसिंह नगर में 4453 और उत्तरकाशी में कोरोना के 1104 मामले हैं।