एक ओर कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं दूसरी ओर बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना को लेकर किसी तरह का डर नहीं दिख रहा है। लोग महामारी को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों को अब लापरवाही छोड़कर गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना चाहिए। शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के साथ मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना जरूरी है। सावधानी बरतने पर ही महामारी के प्रभाव से बचा जा सकेगा।
- तो अल्मोड़ा में कोरोना से नहीं डरते लोग
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अल्मोड़ा में अधिकतर लोगों ने मास्क पहनना भी छोड़ दिया है। इन हालातों को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि यहां किसी को कोरोना से डर नहीं लगता है। नगर के चौक बाजार, लाला बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार, मालरोड, धारानौला समेत अन्य क्षेत्रों में शनिवार दिनभर काफी भीड़ रही लेकिन मास्क पहने इक्का दुक्का लोग ही दिखे।
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग भी अब कोरोना के नियमों का पालन करवाने में मुस्तैद नजर नहीं आ रहा है। इधर, जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. अमित सुकोटी ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन और मास्क पहनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सर्दी, जुकाम, खांसी आदि की शिकायत पर डॉक्टर से परामर्श लें।
- अल्मोड़ा में मिले छह कोरोना संक्रमित