Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लूटी थी 5.35 लाख की नगदी

कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लूटी थी 5.35 लाख की नगदी

  • चार गिरफ्तार, एक फरार, साढ़े तीन लाख की नगदी बरामद

एफएनएन, रुद्रपुर : रेलवे स्टेशन के पास कंपनी कर्मचारी से पांच लाख से अधिक की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है। युवकों में दो शहर के प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूलों के छात्र हैं। पुलिस ने लूटी गयी रकम में से साढ़े तीन लाख बरामद भी कर लिए हैं। बता दें यूपी बार्डर पर बलवंत कालोनी के निवासी रेंडिएंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी सचिन शर्मा से बीती 23 दिसम्बर को 5 लाख 35 हजार की नगदी लूट ली गई थी। शर्मा इसे जमा कराने के लिए बाईक से बैंक जा रहे थे। रेलवे स्टेशन रोड से रुद्रपुर आते वक्त काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर इस घटना को अंजाम दिया था। खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था। छानबीन में जुटी पुलिस टीमों ने कई सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सर्विलांस की मदद भी ली। छानबीन में पता चला कि वारदात को पांच युवकों ने अंजाम दिया था। इनमें से पुलिस ने एलायंस कालोनी निवासी चन्द्रशेखर उर्फ चंदू, डिबडिबा निवासी ऐशप्रीत कंग, हरमनप्रीत सिंह, भूरारानी निवासी रोहिल को गिरफ्रतार कर लिया।जबकि इंदिरा कालोनी निवासी अमन पाण्डे फरार है। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लूट के साढ़े तीन लाख रूपये बरामद कर लिये हैं। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद कर ली है। लूट में जिस बाईक का इस्तेमाल किया गया था वह ऐशप्रीत के चाचा के पास गिरवी रखी गयी थी। सीओ अमित कुमार ने बताया घटना को अंजाम देने वाले युवकों में दो युवक शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों होली चाइल्ड व रेनबो नबो स्कूल के छात्र हैं। लूट को चन्द्रशेखर उर्फ चंदू ऐशप्रीत और अमन ने अंजाम दिया था। जबकि हरमनप्रीत और रोहित योजना बनाने में शामिल रहे थे।

खुलासा करने में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल

खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल एनएन पंत, चौकी प्रभारी रम्पुरा केजी मठपाल, एसआई महेश काण्डपाल, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी, एसआई पंकज कुमार, एसआई प्रदीप कुमार के अलावा कांस्टेबल गणेश पाण्डे, विमल कुमार, भूपेन्द्र रावत, कृष्ण चन्द्र नेगी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments