Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश: CCTV फुटेज में दो संदिग्धों की तलाश...

कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश: CCTV फुटेज में दो संदिग्धों की तलाश जारी

एफएनएन, कानपुर: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामले में जांच एजेंसियां और पुलिस की टीमों ने देर रात तक घटनास्थल के पास लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर दो संदिग्धों को फुटेज में देखा गया, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

फुटेज में संदिग्धों को टोल पार करने के बाद बाइक रोकते हुए और आपस में बात करते हुए देखा गया है। यह घटना ठीक उसी समय की है, जब एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची जा रही थी। पुलिस को शक है कि इन दोनों का इस साजिश से कोई संबंध हो सकता है। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की कई टीमें रात भर तलाशी अभियान में जुटी हैं, और अन्य संदिग्धों की भी पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास जारी है। हालांकि, अभी तक पुलिस और एजेंसियों को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है, लेकिन संदिग्धों के फुटेज मिलने से जांच की दिशा में नई उम्मीद जगी है। जांच की प्रगति को देखते हुए पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को इन संदिग्धों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।

गांव के पास दिखे जिला बदर हिस्ट्री शीटर से भी पूछताछ
शिवराजपुर के पास मुड़ेरी रेलवे क्रॉसिंग पर कलिंद्री एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश के क्रम में क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि मुड़ेरी गांव का हिष्ट्रीशीटर शाहरुख पुत्र मेंहदी हसन निवासी मुड़ेरी गांव थाना शिवराजपुर जिला बदर होने के बावजूद गांव के आसपास दिखा है। क्राइम ब्रांच ने एटीएस के साथ संयुक्त रूप से शाहरूख को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन जवाबों से संतुष्ट होकर देर रात उसे छोड़ दिया था।

दोबारा पूछताछ में निकला बंगाल कनेक्शन, लखनऊ ले गए

बुधवार को एनआईए की टीम ने शाहरूख को दोबारा बुलवाया और पूछताछ की जिसमें उसका पश्चिम बंगाल से कनेक्शन निकला। उसे लखनऊ ले जाया गया है। शाहरूख थाना शिवराजपुर का हिस्ट्री शीटर है इसपर करीब लूट , छिनैती, मारपीट और जानलेवा हमले जैसे एक दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं।

Also read- देहरादून के पलटन बाजार में छात्रा से छेड़छाड़; सत्यापन अभियान चलाकर 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments