Saturday, October 5, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशहाथरस में दंगा भड़काने की साजिश, जामिया का मसूद खान गिरफ्तार

हाथरस में दंगा भड़काने की साजिश, जामिया का मसूद खान गिरफ्तार

एफएनएन, लखनऊ: हाथरस मामले में जिस तरह से पुलिस को दंगे भडकाने के सुराग मिले हैं उस पर पुलिस कई जिलों में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस मामले में यूपी में दंगे की साजिश रखने वाला पीएफआई के मास्टरमाइंड मसूद खान गिरफ्तार किया है। उसका पिता शकील खान बहराइच जिले के जरवल रोड़ मोहल्ला बैरा काजी के थाना जरवल रोड़ क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस को पता चला है कि पकड़ा गया मसूद खान दिल्ली की जामिया में एलएलबी का छात्र है। बीते दो साल से ये कैम्पस फ्रेंड आफ इंडिया से जुड़ा है। सीएफ आई पापुलर फ्रंड आफ इंडिया की स्टूडेंट विंग है। जो सिमी की तरह ही काम करती है। मसूद खान पिता नाम शकील खान है, जो बहराइच जिले के जरवल रोड़ मोहल्ला बैरा काजी के थाना जरवल रोड़ क्षेत्र का रहने वाला है. यूपी पुलिस सहित जांच एजेंसी ईडी जल्द ही मसूद के परिवार सहित उसके कई परिचितों से पूछताछ कर सकती है।

अब तक चार हिरासत में

पुलिस ने इस मामले में अबतक चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इन्होंने अपना नाम अतीक उर रहमान, पुत्र-रौनक अली, निवासी-नगला थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर, सिद्दीकी पुत्र-मोहम्मद चैरूर, निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम, मसूद अहमद, निवासी-जरवल थाना व कस्बा जरूर रोड जनपद बहराइच और आलम, पुत्र-लाइक पहलवान, निवासी-घेर फतेह खान थाना कोतवाली जनपद रामपुर बताया। थाना मांट जनपद मथुरा में इन चारों के विरुद्ध कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि हाथरस समेत करीब आधा दर्जन जिलों में हिंसा भड़काने की साजिश रचने की 13 एफआईआर दर्ज की गयी हैं। सभी एफआईआर हाथरस के अलावा बुलंदशहर, प्रयागराज, अयोध्या और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में दर्ज हुई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments