Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडईडी के खिलाफ रूद्रपुर से कांग्रेसियों ने किया देहरादून कूच

ईडी के खिलाफ रूद्रपुर से कांग्रेसियों ने किया देहरादून कूच

 

एफएनएन, रूद्रपुर: ईडी के खिलाफ कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर देहरादून में आयोजित विरोध प्रदर्शन में रूद्रपुर से जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दून कूच किया और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

जनपदभर से समेत तमाम कांग्रेसी देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में एकत्र हुए। यहां से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने ईडी कार्यालय कूच किया। इस दौरान केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी जुलूस लेकर ईडी दफ्तर पर हंगामें के साथ करन महरा की एवं कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुईं विरोध प्रदर्शन में रूद्रपुर से जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के साथ पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा, संदीप चीमा, सौरभ चिलाना, सतीश कुमार, बाबू विश्वकर्मा, उमा सरकार, अरशद खान, राम किशन सैनी, अशफाक, उमर अली, निसार के पी गंगवार शीला चौधरी ,स्वामी आधर श्रीवास्तव, सुमन पंत दीपक समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल थे।

इस दौरान हिमांशु गावा ने कहा कि केन्द्र सरकार सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। जानबूझकर राजनैतिक विद्वेष के चलते विपक्षी पार्टियों के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। केन्द्र सरकार के इस रवैये का पुरजोर विरोध किया जायेगा। महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के साथ ही सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग करके जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। सरकार की इस नीति का जनता करारा जवाब देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments