

– मुकदमा वापसी को कोतवाली गेट पर दिया धरना
– रम्पुरा के लोगों को झूठे केस में फंसाने का लगाया आरोप
एफएनएन, रुद्रपुर: कोतवाली और पुलिस पर पथराव के मामले में रम्पुरा के लोगों पर दर्ज मुकदमें के विरोध में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के साथ कांग्रेसियों ने कोतवाली गेट पर धरना दिया। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि रम्पुरा की गरीब जनता को बेवजह झूठे केस में फंसाया गया है। उन्होंने घटना के दोषी सीपीयू कर्मी की गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रुद्रपुर कोतवाली गेट के पास काले झंडे लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
पुलिस का चल रहा है गुंडाराज
पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि पुलिस का गुंडाराज चल रहा है। बीते दिनों रम्पुरा के युवक के माथे पर सीपीयू कर्मी ने चाबी घोंप दी, बावजूद पुलिस ने रम्पुरा के 150 लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया। बेहड़ ने कहा कि मुकदमा वापसी की मुख्यमंत्री से मांग की गई है। उन्होंने रुद्रपुर शहर से सीपीयू हटाने की भी मांग की।
ये कांग्रेसी रहे मौजूद
कांग्रेश के धरने में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, राजीव कामरा, सुरेश गौर, संजीव रस्तोगी, दिलीप अधिकारी, शन्नी कोहली, सुरेश आदि मौजूद रहे।