- रस्म अदायगी के बीच निपटा कार्यक्रम
अलतमश, किच्छा : गोला नदी पर आधा अधूरे बने रपटा पुल पर कांग्रेस का धरना रपट गया। गुटबाजी के बीच सिर्फ 20 लोग इस धरने में शामिल हो सके।
कोंग्रेसी यहाँ निर्माण पूरा कराने की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने 20 दिन में काम शुरू न होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी। आपको बता दें कि गोला नदी पर बना रपटा पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था। नदी में आये तेज बहाव के कारण पानी पुल के आगे का हिस्सा तोड़ता निकल गया था। पिछले तीन वर्ष से अधूरा निर्माण न होने के कारण आस पास के लगभग एक दर्जन गांव के लोग प्रभावित हो रहे है। कांग्रेस नेता सुरेश पपनेजा ने कहा सरकार की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को दस किमी घूम कर पुलभट्टा होते हुए किच्छा आने को मजबूर है। पपनेजा ने 20 दिन में पुल का निर्माण प्रारम्भ न होने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की मांग की है। धरना देने वालो में संजीव सिंह, अरुण तनेजा, फिरदौस सलमानी, अखिल अरोरा आदि मौजूद थे।