
एफएनएन, रूद्रपुर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के छोटे बेटे एवं रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद सौरभ बेहड़ पर देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में सौरभ बेहड़ गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए.
आवास विकास क्षेत्र में हुई वारदात
यह घटना रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सौरभ बेहड़ किसी काम से क्षेत्र में मौजूद थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने सौरभ को घेर लिया और जमीन पर गिराकर बेरहमी से मारपीट की.
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
हमले के दौरान सौरभ बेहड़ की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल अवस्था में सौरभ को तुरंत रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज फुटेला अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप
कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र पर हमले की सूचना मिलते ही प्रशासन और राजनीति में हलचल मच गई. पुलिस के आला अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए.
विधायक तिलकराज बेहड़ का बयान
कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने घटना को लेकर कहा कि उनका बेटा आवास विकास क्षेत्र में मौजूद था. उसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश वहां आए और उस पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि दो बदमाशों ने उनके बेटे को गिरा गिराकर मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस को तुरंत दी गई सूचना
विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि जैसे ही स्थानीय लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की गई हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल
इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल भी गर्मा गया है. कांग्रेस नेताओं ने इसे कानून व्यवस्था की विफलता बताया है. वहीं समर्थकों में रोष देखा जा रहा है. सभी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद आवास विकास क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि हमलावरों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.





