
एफएनएन, काशीपुर : ग्राम इस्लामनगर बसई स्थित अली शेर बाबा रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स हुआ, जिसमें दूरदराज आए कव्वालों ने हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर बेहतरीन कव्वालियां सुना कर समा बांध दिया। कव्वालियों के प्रोग्राम से पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने फीता काटकर किया और कव्वालियों का लुत्फ लिया।
इससे पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने दरगाह अली शेर बाबा में हाजिरी लगाई और शेर अली बाबा रहमतुल्लाह अलैहि से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत की दुआ की। इस मौके पर कांग्रेसी नेता राशिद फारुखी, ताहिर चौधरी, मासूम चौधरी, रिजवान चौधरी, रिफाकत हुसैन, ग्राम प्रधान नईम अहमद, पूर्व प्रधान नासिर हुसैन, पूर्व ग्राम उपप्रधान नसीम अहमद, अली हसन, आकाश , मोहम्मद असलम, नूर ए मुजस्सिम, तस्लीम अहमद के अलावा बड़ी तादाद में ग्रामीण व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।