
एफएनएन, किच्छा : कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह व पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा नें आज पुरानी मण्डी पहुंच कर नदी द्वारा हो रहे कटान, उसके द्वारा हुए नुकसान व नदी की जद में आये पुराने शिव मंदिर का मुआयना किया। श्री सिंह ने इस बारे में उपजिलाधिकारी व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया तथा नदी के तट पर आबादी की तरफ तत्काल पिचिंग करवाने की मांग की।
जिससे भविष्य में नदी द्वारा होने वाले संभावित नुकसान को रोक जा सके। श्री सिंह ने मण्डी से गुजरने वाले मार्ग की जर्जर हालत के बारे में भी प्रशासन को अवगत कराते हुए उसके मरम्मत की माँग की। इस मौके पर नवीन, कमलेश, आकाश, संजय, कमलेश कुमार दुबे, बबलू, अर्जुन आदि लोग उपस्थित थे।