एफएनएन, सितारगंज : देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस ( CDS ) जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य का बुधवार को तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। हादसे के बाद देश भर में शोक का माहौल है। सितारगंज में कांग्रेस द्वारा भी CDS रावत सहित सभी को श्रद्धांजलि दी गई। सितारगंज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गवाने वाले CDS बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित अन्यो को श्रद्धांजलि दी गई।
आपको बता दें कि देशभर में विमान दुर्घटना के बाद लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही है सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 सैन्य कर्मियों की बीते बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई असमय मौत पर सितारगंज कांग्रेस कमेटी ने गहरा दुख जताते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ कांग्रेसियों की मौजूदगी में सितारगंज कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने सीडीएस स्व. बिपिन रावत के निधन को उत्तराखण्ड के लिए गहरी क्षति बताया।
कहा जनरल रावत ने उत्तराखण्ड का नाम देश और दुनिया में ऊंचा किया है, उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वक्ताओं ने कहा कि देश के पहले सीडीएस के रुप में बिपिन रावत ने तीनों सेना के मुखिया के रूप में जो कार्य किया उस पर उत्तराखंड वासियों को गर्व है। देश सेवा हित में उनके द्वारा किये कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।