
जुगनू खान, काशीपुर : काशीपुर से कांग्रेस, बसपा ओर सपा ने आज चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के समक्ष अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इन तीनों ही पार्टियों ने आज उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष रिटर्निंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के समक्ष अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। तीनों ही प्रत्याशियों के साथ दो दो प्रस्तावक भी साथ रहे। सभी प्रत्याशियों का कहना है कि हमारी जीत निश्चित है, आने वाली 14 फरवरी को जनता बता देगी कि इस बार ऊंट किस करवट बैठेगा। सारे ही प्रत्याशी अपने को जीता हुआ मान रहे थे।
उन्होंने कहा कि 20 साल से जो काशीपुर में विकास नहीं हुआ है उस विकास को वह पूरा करने का प्रयास करेंगे । आपको बता दे की आम आदमी पार्टी अपना 25 जनवरी को ही नामांकन कर चुकी है । नामांकन प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहा, कहीं कोई घटना ना हो इसको लेकर पुलिस सुबह से ही उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष इर्द गिर्द रही। आज तीनों ही प्रत्याशियों ने अपना शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन करा लिया।