एफएनएन, रुद्रपुर : आज इंटरनेशनल योग दिवस पर नटराज नृत्य कला केंद्र में योग और नृत्य को मिलाकर , डांस विद योगा का आओजन किया गया जिसमें सुहानी शर्मा द्वारा डांस की बीट पर योगासनों का प्रदर्शन का संचालन किया गया इसमें प्राची ,ऋषिका ,रक्षिता,सुहानी, कविता , प्रियांशी, दिव्यांशी ,ख्याति, इहिता, लावण्या, दृष्टि, श्रेया, रिशिका,अदित्री, जिज्ञासा, वैष्णवी, तपस्विनी आराध्या, प्रनवी, निवृति आदि ने भाग लिया , निर्देशिका वंदना शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया , कार्यक्रम का संचालन वामा शर्मा ने किया।