
एफएनएन, किच्छा : सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘स्वच्छ भारत मिशन ‘कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर पेंटिंग/ स्लोगन, लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया प्रतियोगिता में कक्षा 7 से लेकर 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य फादर प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोंतेरो ने कहा कि विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों को प्रतिभाग करना चाहिए जिससे कि बच्चों की प्रतिभा खुलकर सामने आ सके। इस मौके पर प्रतियोगिता रुक्मणी व जानकी बिष्ट के नेतृत्व में आयोजित की गईं।