एफएनएन, रुद्रपुर : खुद को एक कंपनी का फील्ड ऑफिसर बताकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को लोन दिलाने के नाम पर उसके ही कागजातों के आधार पर बाइक, मोबाइल, एलइडी और हजारों की नकदी हडप ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। दर्ज रिपोर्ट में आनंद खेड़ा दिनेश पुर निवासी शंकर कुमार पुत्र चितरंजन ने बताया की मनिहार खेड़ा रोड किरतपुर निवासी विख्यात प्रताप सिंह ,अजीत चौहान और शांति विहार कॉलोनी निवासी हरप्रसाद ने खुद को एक कंपनी का फील्ड ऑफिसर बताकर ऋण दिलाने की बात कही।
उनके झांसे में आकर शंकर ने अपने जमीन के मूल कागजात, आधार कार्ड ,पैन कार्ड और ₹5000 की नकदी उन्हें दे दी । बाद में पता चला कि उक्त लोगों ने उन्हीं कागजातों के आधार पर एक एलईडी, बाइक और एक मोबाइल फाइनेंस करा लिया । जब उसे धोखाधड़ी का पता चला तो उसके होश उड़ गए। उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।