एफएनएन, देहरादून : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि.) ने कहा कि सरकार रानीपोखरी में जाखन नदी पुल पर सियासत छोड़ हमारा सुझाव माने। हम 48 घंटे में वैली ब्रिज बनाने को तैयार हैं। बुधवार को कर्नल अजय कोठियाल ने रानीपोखरी पहुंचकर ऋषिकेश-देहरादून को जोडऩे वाले पुल का निरीक्षण किया। साथ ही सरकार द्वारा बनाए गए वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया। कर्नल ने कहा कि वैकल्पिक मार्ग में लगे पाइप पानी का दवाब नहीं झेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्ग में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें रेखा आर्य
आम आदमी पार्टी ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में आउटसोर्सिंग के आधार पर नौकरी के नाम पर चल रहे खेल को रोकने की मांग की है। साथ ही कहा कि विभागीय मंत्री रेखा आर्य को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दे देना चाहिए। बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि बेरोजगार युवाओं से तीन महीने का वेतन रिश्वत के तौर पर मांगा जा रहा है। वहीं, युवाओं को तय सैलरी से भी कम सैलरी दी जा रही है।
चार विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने चार विधानसभाओं के लिए प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। कहा कि जल्द ही अन्य विधानसभाओं के लिए भी प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। मोहनिया ने पिरान कलियर के लिए शादाब आलम, हरिद्वार ग्रामीण के लिए नरेश शर्मा, सोमेश्वर के लिए हरीश चंद्र आर्य और गदरपुर के लिए जरनैल सिंह काली को विधानसभा प्रभारी बनाया है।