- मंडलीय समीक्षा बैठक को लेकर रिहर्सल शुरू
एफएनएन, बरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यहाँ आ रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर वह स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वह जिला अस्पताल का दौरा भी कर सकते है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अफसरों की धङकन तेज हो चली है। तमाम चीजों को लेकर रिहर्सल चल रहा है। कार्यक्रम के अनुसार योगी कल शाम 4 बजे के करीब यहाँ पहुचेंगे। डीएम नीतीश कुमार के अनुसार वह यहाँ समीक्षा बैठक करेंगे।