एफएनएन, देहरादून: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रक्षाबंधन पर अनोख उपहार दिया है, जिसे ये बहनें हमेशा याद रखेंगी। राज्य की करीब 50 हजार आशा व आंगनबाड़ी कार्य करने वाली बहनों को मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर हर किसी को एक हजार रूपये सम्मान निधि के रूप में देने का एलान किया है।
तहे दिल से दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी हजारों आशा और आंगनबाड़ी बहनें आगे बढ़कर काम कर रही हैं। वे करोना से बचने और बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर अपना दायित्व निभा रही हैं। कहा कि उन्हें सैकड़ों बहनों ने राखी भेजी है। मैं तहे दिल से उनका धन्यवाद अदा करता हूं ।