एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड सरकार राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दो बड़े तोहफे देने जा रही है। मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्मार्ट राशन कार्ड वितरण और परिवहन की सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने की घोषणा करेंगे। सरकार ने राज्य स्थापना समारोह की कार्ययोजना बना ली है। उसके मुताबिक, सात नवंबर से समारोह का आगाज होगा और 11 नवंबर तक कई कार्यक्रम जारी रहेंगे। मुख्य समारोह नौ नवंबर को देहरादून में होगा। 20वें राज्य स्थापना दिवस के ये कार्यक्रम पांच दिन तक लगातार जारी रहेंगे। इस दौरान राज्य स्थापना परेड और उत्कृष्टता सम्मान कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। इसी दौरान मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी करेंगे। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक के कार्यवृत्त के अनुसार, कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।