एफएनएन, खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार को खटीमा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का लोकार्पण किया. खटीमा के केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था. खटीमा विधायक रहते हुए धामी ने केंद्रीय विद्यालय को भारत सरकार से स्वीकृत कराया था. 2019 से केंद्रीय विद्यालय अस्थाई भवन में संचालित हो रहा था. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के साकार होने पर सीएम धामी ने खुशी जताई और खटीमा क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी.
गौर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार शाम अपने गृह क्षेत्र उधम सिंह नगर जिले के खटीमा पहुंचे थे. निजी आवास नगरा तराई में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह सीएम धामी ने सरकारी कृषि फार्म खटीमा की भूमि पर 26 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से बने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खटीमा के भवन का लोकार्पण किया. इससे पहले दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम को केंद्रीय विद्यालय में बैठकर लाइव देखा. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नई शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में देश भर के 22 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम का हिस्सा बने. इस दौरान केंद्रीय विद्यालय खटीमा के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया.
इस मौके पर कार्यक्रम का समापन सीएम धामी ने केंद्रीय विद्यालय खटीमा के भवन शिलापट का लोकार्पण कर किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि, खटीमा विधायक रहते हुए उन्होंने केंद्रीय विद्यालय को केंद्र सरकार से स्वीकृत कराया था. खटीमा में केंद्रीय विद्यालय का उनका सपना आज साकार हुआ, जिसमें अब खटीमा के नौनिहाल अपनी शिक्षा को ग्रहण कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि आज खटीमा में लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की मांग साकार हुई है. विद्यालय के भव्य भवन का भी लोकार्पण हुआ है.
उन्होंने कहा कि खटीमा को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हैं. सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने का सपना नौनिहालों का अब केंद्रीय विद्यालय के लोकार्पण के साथ पूरा हो रहा है. खटीमा क्षेत्र के बच्चों को इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर अब आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से देहरादून के लिए रवाना हुए.
केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति: बता दें कि 15 मार्च 2019 को केंद्र सरकार से स्वीकृत मिली. उसके तुरंत बाद केंद्रीय विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज बढ़िया के पुराने केंद्रीय विद्यालय में अस्थाई तौर में संचालित किया जा रहा था. केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2023 से शुरू हुआ. वही अपने तय समय पर निर्माण कार्य 18 मार्च 2025 को पूरा हुआ.