Monday, July 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसीएम धामी ने किया नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन

सीएम धामी ने किया नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन

एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में विभिन्न आयु वर्ग के लिए नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप शुरू हो गई है। उत्तराखंड में इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री अरविंद पांडे ने इसका उद्घाटन किया। उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ की ओर से प्रतियोगिता देहरादून में परेड ग्राउंड स्थित नव निर्मित बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित की जा रही है। चैंपियनशिप अंडर-11, 13, 15, 17 और अंडर-19 बालक-बालिका के साथ सीनियर महिला-पुरुष वर्ग में होगी। ओलिंपियन, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी भी शामिल हैं। विजेताओं को आठ लाख से अधिक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। खेल नीति में हमन उनके लिए कई योजनाएं लाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड के भी 24 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव प्रिंस विपिन ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा मौका है। कुछ जूनियर खिलाड़ी परीक्षा होने के कारण चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

  • रिकॉर्ड खिलाड़ियों ने की है एंट्री

आज से आरंभ हुई ये प्रतियोगिता 14 दिसंबर तक चलेगी। चैंपिशनशिप में देशभर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जुट रहे हैं। देश भर के करीब एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने इसके लिए एंट्री की है। ओलिंपियन, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में अंचत शरतक कमल, सौम्यजीत घोष, मानव ठक्कर, एंथनी अमलराज, सनिल शेट्टी, सुतीर्था मुखर्जी, आइहिका मुखर्जी, नैना जायसवाल, मधुरिका पाटकर, श्रीजा अकुल, प्राप्ति सेन, अंकिता दास आदि शामिल हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments