एफएनएन, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग की ओर से दी गई भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।
इस संबंध में सभी विभागों से आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा गया है। कहा कि आपदा की दृष्टि से जिओ टेगिंग के साथ तैनात जेसीबी को हर समय तैयार रखा जाए। आपदा से संबंधित संभावित स्थलों पर इनकी पर्याप्त संख्या सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि बंद रास्तों को तुरंत खोला जा सके। इसके अलावा एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों को किसी भी आपदा की स्थिति में कम से कम समय में बचाव व राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने पर्यटकों और जनसामान्य से भी अपील की है कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों एवं बरसाती नालों की तरफ न जाएं। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए पर्वतीय जनपदों में 69 खाद्यान्न गोदामों को चिन्हित कर उनमें तीन माह का अग्रिम राशन भेजा जा चुका है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग की ओर से बंद मार्गों को खोलने के लिए कुल 396 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। इसके अलावा सिंचाई विभाग की ओर से प्रत्येक जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष और देहरादून में केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है।
- तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना