Tuesday, December 24, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडचुनौतियों का धैर्य से सामना करें महिलाएं -डीएम रंजना

चुनौतियों का धैर्य से सामना करें महिलाएं -डीएम रंजना

एफएनएन,रुद्रपुर : जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स पन्तनगर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्याथिति शिरकत की। उन्होने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने महिला दिवस पर कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। उन्होने कहा कि महिलाऐं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि महिलाओं को जीवन में जो चुनौती मिलती है महिलाऐं उन्हे बखूबी से निभाती है। उन्होने कहा कि हमें चुनौतियों से घबराना नही चाहिए, बल्कि उसका धैर्य से सामना करना चाहिए। उन्होने कार्यक्रम मे उपस्थित श्रोताओं से कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार दें ताकि बंच्चे बुरे और अच्छे की पहचान कर सकें। उन्होने कहा कि महिलाओं को सम्मान देना व बड़ों को आदर देना, इस प्रकार कि शिक्षा दें। उन्होने कहा कि हमारा समाज आज बहुत आगे बढ़ रहा है किन्तु फिर भी कुछ लोगो के कारण कई अप्रिय घटनाऐं घट रही है उसको रोकने के लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना होगा, समाज में भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि जैसी कुरितियों के खिलाफ लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है।

ताकि हम सब आने वाली पीढियों को अच्छे संस्कार दे सके, ताकि समाज में महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान व पुरूषों के बराबर का दर्जा मिल सके। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों का अहसाा होना चाहिए व अपने कार्य को पूरे अत्मविश्वास के साथ करें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर महिलाओं के साथ मिलकर केक काटकर कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई व शुभाकमनाऐं दी।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स पन्तनगर के प्लांट हेड अनल विजय सिंह ने जिलाधिकारी को टाटा मोटर्स में होने वाले कार्यों की जानकारी दी व जिलाधिकारी को महिला दिवस पर शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के कर्मचारियों ने वन्दना, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में हो रही अच्छी व बुरी कुरितियों के बारे में बताते हुए सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स मे श्रीमति रन्जु सिंह, अनुपमा शुक्ला, आकांक्षा दीक्षित, शुभान्गी पाण्डे, पलान्ट हेड अनल विजय सिंह, संगठन अध्यक्ष नवीन सिंह, एचआर हेड राजीव धर, चिन्मय राॅय, पूनमली सुन्दर रंजन, मोहन गुरूरानी, विपिन जैन, संजय वाघचैरी, राजीव भारद्वाज, अनुराग वर्मा, धनन्जय सिंह, रियाजुद्दीन इनामदार, यशवीर सिंह के साथ सैकड़ो की संख्या में महिलाऐं मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments