एफएनएन, नई दिल्ली: चीन अपनी विस्तारवादी नीति को लेकर पड़ोसी देशों की जमीन हड़पने की कोशिश में लगा हुआ है। चीन के हिमायती बन रहे नेपाल पर भी अब खतरा मंडराने लगा है। चीन अब नेपाली भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के साथ सीमा विवाद में उलझा चीन नेपाली सुरक्षाकर्मियों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर नेपाल की जमीन पर धीरे-धीरे कब्जा करता जा रहा है। नेपाल के हुम्ला जिले के नाम्खा गांव चीन ने गुपचुप तरीके से भवन का निर्माण कर लिया है। भवन भी एक- दो नहीं बल्कि पूरे 9 बड़े-बड़े भवन बनाए जा चुके हैं।
चीन की हिमाकत सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। जिस जगह पर उसने भवनों का निर्माण किया है, उसके आसपास भी नेपाल के नागरिकों का प्रवेश निषेध कर दिया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उस गांवपालिका के अध्यक्ष विष्णु बहादुर लामा सीमावर्ती क्षेत्र में घूमने गए थ। उन्होंने बताया कि लिमी गांव के लाप्चा क्षेत्र में चीनी सेना ने एक साथ 9 इमारतों का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है।