एफएनएन, देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को सचिव समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य के निर्देश दिए। कहा कि एक मई से यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि यदि विभाग में बायोमैट्रिक मशीनें स्थापित नहीं हैं अथवा पर्याप्त संख्या में नहीं है, इसके लिए समय से आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने पूर्व में स्थापित बायोमैट्रिक मशीनों में यदि कोई कमी है तो उसे ठीक कराने के भी निर्देश दिए।
बर्धन ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विभागों द्वारा जनहित एवं राज्य हित में आवश्यक, महत्त्वपूर्ण एवं प्राथमिकता वाली योजनाओं की सूची तैयार की जाए। ताकि व्यापक जनहित में इन योजनाओं के लिए धनराशि की व्यवस्था की जा सके तथा उनकी स्वीकृति हेतु समुचित कार्यवाही की जा सके।
आनन्द बर्द्धन ने इन योजनाओं की सूची नियोजन विभाग को तथा उसकी प्रतिलिपि उनके कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा पीएम गतिशक्ति पोटर्ल के माध्यम से किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक तैयारी किए जाने के लिए निर्देशित किया है।