एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर क्वॉरंटीन में चले गये हैं और इसके चलते बुधवार को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक दूसरी बार स्थगित कर दी गयी। मंगलवार को सीएम के ओएसडी अभय रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीएम के कोरोना संक्रमित एक अन्य ओएसडी गोपाल रावत की तबियत बिगड़ने पर उन्हें दून से एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के सेल्फ क्वारंटीन में जाने के बाद आज होने वाली कैबिनेट बैठक को भी टाल दिया गया है।
सचिवालय में 8 ऑफिस बंद
इधर सचिवालय में भी विभिन्न विभागों के आठ ऑफिसों को बंद कर दिया गया है। यहां उर्जा विभाग के अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सचिव ऊर्जा राधिका झा भी सेल्फ क्वारटीन हो गई हैं। अपर सचिव पर्यटन सोनिका के अपर निजी सचिव भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
बंशीधर भगत दून हॉस्पिटल में एडमिट
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमण के कारण दून हॉस्पिटल में एडमिट हैं। हल्द्वानी के ऊंचापुल में बंशीधर भगत के पड़ोस में रहने वाले पांच पड़ोसी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद भगत के घर के आस-पास को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव आए सभी लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल में पहले से ही बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत का इलाज चल रहा है। पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को आंकडा बीस हजार के पार पहुंच गया है तो एक्टिव केसों की संख्या भी छह हजार से अधिक हो गई है।