एफएनएन, देहराूदन: पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार बारिश का दौर जारी है। एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। 3 सितंबर को देहरादून सहित चार पर्वतीय जिलों में कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। या फिर सूबे में हल्की बारिश जारी रह सकती है। सितंबर भर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार तीन सितंबर को देहरादून, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में तेज बारिश होने की संभावना है। चार से पांच सितंबर को देहरादून, टिहरी, पौड़ी नैनीताल और पिथौरागढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना है।