एफ एन एन, रुद्रपुर : किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ का हाल जानने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बेहड़ के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिलाया। तिलक राज बेहड़ की फेसबुक वॉल पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी पुत्रवधू अनीशा बेहड़ की फोटो भी साझा की गई है। लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। लोगों का कहना है कि स्वस्थ राजनीति के तहत नेताओं को एक- दूसरे के सुख दुख में शामिल होना चाहिए।