Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबंगाली समाज की महापर्व काली पूजा में अंतिम दिन मुख्य अतिथि पहुंचे...

बंगाली समाज की महापर्व काली पूजा में अंतिम दिन मुख्य अतिथि पहुंचे – सुब्रत कुमार विश्वास

एफएनएन, रूद्रपुर:  क्षेत्र में हर वर्ष के भांति सार्वजनिक मां श्यामा काली पूजा का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है उसमें बंगाली समाज का महापर्व काली पूजा पारंपरिक और बंगाली संस्कृति के साथ देखने को मिलता है। हर वर्ष के भांति सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता और क्षेत्र के वरिष्ठ नेता भी पहुंच कर मां काली के आशीर्वाद लेते हैं गांव वालो मानना है मंदिर की मान्यता बहुत है यहां पर मांगी गई इच्छा पूर्ण होती है किच्छा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी अजय तिवारी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में नशे का प्रचलन बढ़ रहा है इसको रोकने के लिए सभी गांव वासियों को आगे आना चाहिए।

सार्वजनिक मां श्यामा काली पूजा के कमेटी द्वारा अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर और किसान के युवा नेता सुब्रत कुमार विश्वास के द्वारा पूजा का समापन किया गया। सुब्रत कुमार विश्वास ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में कोई भी समस्या हो उत्पीड़न गरीबों पर अत्याचार हो किसान और मजदूरों का शोषण या अवैध रूप से शराब बिक्री को बंद करने के लिए जो भी संघर्ष की आवश्यकता होगी उसके लिए आप सबके साथ कंधे से करना मिलकर संघर्ष किया जाएगा क्षेत्र के नेता के रूप में नहीं बेटे के रूप में क्योंकि आप ही के आशीर्वाद से हमारी पहचान है।

सार्वजनिक मां श्यामा काली पूजा कमेटी के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम लिए धन्यवाद दिया। काली पूजा के अध्यक्ष डॉक्टर कार्तिक गायन और मंच संचालन विक्की विश्वास  ने इस बस सार्वजनिक काली पूजा को नए आयाम तक पहुंचा और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा हूं सार्वजानिक काली पूजा।

काली पूजा में उपस्थित समाज सेवी अजय तिवारी , संदीप तिवारी, वकील संजय आइस,जिला पंचायत सदस्य कौशल बिस्वास , गोपी गुप्ता अध्यक्ष डॉ कार्तिक गाईन,उपाध्यक्ष बंकिम मिर्धा , सचिव कमल बैरागी, उपसचिव आनंद मंडल, कोषाध्यक्ष पंकज मंडल ,उपकोषाध्यक्ष गोपाल हलधर , सांस्कृतिक प्रभारी साधन मंडल, विप्लव वैध, वरूण हालदार , मंच संचालक विक्की विश्वास, रंजीत गाईन, सलाहकार अमल विश्वास, वसंत मिर्धा, मनोरंजन वैध,सुखचांद बैरागी,उत्तम विश्वास,  युवा नेता गौरव गाईन, राजेश विश्वास,अभय सरकार, सुखदेव हालदार,निमाई बढ़ोई,आदि

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments