
एफएनएन, रायपुर: रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन (RISTA) की रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से योगेश बेरीवाल को वर्ष 2025-27 के लिए निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके साथ लोहा बाजार के अध्यक्ष पद के लिए नरेश केडिया का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया.
उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई बैठक में सदस्यों ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए दोनों अध्यक्षों के अनुभव, नेतृत्व क्षमता और संगठन के प्रति समर्पण पर भरोसा जताया. सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में एसोसिएशन न केवल व्यापारिक गतिविधियों में नई ऊँचाइयों को छुएगा, बल्कि समाज एवं उद्योग जगत में भी नई पहचान स्थापित करेगा.

