
एफएनएन, बरेली: परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को चेन्नई की कंपनी ने लिफ्ट लगाने के नाम पर 7.90 लाख रुपये का चूना लगा दिया। मामले में उप महाप्रबंधक प्रेमबाबू की तहरीर पर सीबीगंज पुलिस ने कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रेमबाबू ने तहरीर में बताया कि उन्होंने बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए चेन्नई स्थित मेसर्स ईएलजीआई एलेवेटर से 12 दिसंबर 2024 को दो लिफ्ट बुक कराई थीं। कंपनी को उन्होंने दोनों प्रोजेक्ट के लिए 7.90 लाख रुपये दिए थे। यह ऑर्डर बीएल एग्रो की बी-4 और जौहरपुर इकाइयों में लिफ्ट इंस्टॉलेशन के लिए था। आरोप है कि भुगतान लेने के बाद भी कंपनी ने तय समय पर माल नहीं भेजा। जबकि 27 मार्च को फर्जी बिल भेज दिया। ये ही नहीं कंपनी ने भेजे गए पत्र में कहा कि वह 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लिफ्ट चालू कर देगी। लेकिन बाद में कंपनी ने संपर्क करना ही बंद कर दिया।
सेल्स अधिकारी ने किया 10 लाख का गबन
बीएल एग्रो के परसाखेड़ा इकाई के उप महा प्रबंधक प्रेमबाबू ने बताया कि उनकी कंपनी में धर्मेंद्र मिश्रा सेल्स अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्हें 24 फरवरी 2025 में नियुक्ति दी गई थी। धर्मेंद्र मिश्रा ग्रेटर नोएडा में कार्य देख रहे थे। आरोप है कि धर्मेंद्र ने कंपनी को बिना जानकारी दिए ग्रेटर नोएडा के विभिन्न दुकानदारों और डिस्ट्रीब्यूटर्स से करीब 10 लाख रुपये वसूल लिए और फरार हो गए। इसके बाद 26 मई को कंपनी से संपर्क तोड़ लिया। कुछ दुकानदारों ने 3,42,255 रुपये की वसूली की पुष्टि की है। शिकायत पर सीबीगंज पुलिस ने धर्मेंद्र मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।