एफएनएन, पिथौरागढ़: उत्तराखंड के कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा पर नेपाल अपना दावा पेश करता है। ग्रेटर नेपाल के बहाने भारत के कई महानगरों पर दावा ठोंक रहा है। वह अब भारतीय क्षेत्र लिपुलेख को अपने सिक्कों पर भी अंकित कर जारी करने की तैयारी कर रहा है। नेपाल की कैबिनेट ने सिक्कों पर नए नक्शे को अंकित करने की मंजूरी दे दी हैं। इसके साथ ही सिक्के बनाने का काम भी शुरू हो गया है। नेपाल में ऐसा पहली बार होगा जब किसी नक्शे को मुद्रा पर अंकित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नेपाल नए सिक्कों को अपने प्रमुख त्योहार दशहरे पर जारी करेगा।
नए सिक्कों पर नक्शा होगा अंकित
नेपाल सरकार की कैबिनेट बैठक में लिंपयाधुरा, लिपुलेख और कालापानी क्षेत्र के लिए भी नया नक्शा जारी करने की मंजूरी दी गई है। सरकार के प्रवक्ता प्रदीप ग्यावली ने प्रेस को बताया कि नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) ने एक और दो रुपये के नए सिक्के जारी करने की मंजूरी मांगी थी।