एफएनएन,चंपावत : जिले में सोमवार को सीडीओ, डीएफओ सहित 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव मिले लोगों को आईसोलेट कर लिया है। सीडीओ और डीएफओ के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। दोनों के संपर्क में आए अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है।
एसीएमओ डॉ.श्वेता खर्कवाल ने बताया कि चंपावत जिले में सोमवार को 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में 408 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। लोहाघाट क्षेत्र में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग सहमे हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं। लोहाघाट क्षेत्र में वर्तमान में 17 कोरोना के एक्टिव केस हैं। उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.मंजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें से दो आरटीपीसीआर टेस्ट और दो एंटीजन में पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉ.मंजीत ने बताया कि 64 आरटीपीसीआर और 22 एंटीजन टेस्ट लिए गए हैं। प्रतिदिन 50 से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट लिए जा रहे हैं।
गुजरात से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला
बनबसा (चंपावत)। बनबसा में जगबूड़ा पुल के पास की जांच चौकी पर कोरोना जांच जारी है। नोडल अधिकारी डॉ. मो. उमर ने बताया कि सोमवार को सेना छावनी परिसर में निवास करने वाले तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिन्हें चौदह दिनों के लिए घर पर एकांतवास पर रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा गुजरात से बस में बनबसा पहुंचे एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया। डॉ. उमर ने बताया कि सोमवार को बनबसा में कोरोना जांच को 30 सैंपल लिए गए, 15 एंटीनज टेस्ट हुए। उधर एनएचपीसी अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक आयु के 160 लोगों को टीका लगाई गई। (संवाद)