एफएनएन, देहरादून : देहरादून में सीबीआई की ओर से दर्जनों जगह पर छापे मारे गए हैं। सीबीआई की ओर से की गई यह बड़ी कार्रवाई उद्योगपति विंडलास के प्रकरण से जुड़ी बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने मामले में चार मुकदमे दर्ज किए हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने ही सुधीर विंडलाज के खिलाफ तीन मुकदमों को सीबीआई को ट्रांसफर किया था।