- बिहार पुलिस अब केस से जुड़े दस्तावेज सीबीआइ को सौंपेगी
एफएनएन, पटना : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उसके परिजनों समेत छह आरोपितों और अन्य के खिलाफ सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दिल्ली स्थित सीबीआइ ब्रांच में गुरुवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज होने से रिया समित कई की गर्दन फंसने का अनुमान है। सीबीआइ ने अपनी एफआइआर पटना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की है। ब्यूरो ने इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोवित चक्रवर्ती के साथ ही सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी (रिया व शोवित की पूर्व मैनेजर और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर) व कुछ अन्य को आरोपित बनाया है।
बिहार पुलिस केस से जुड़े दस्तावेज अब सीबीआइ को सौंपेगी। सीबीआइ और बिहार पुलिस के अधिकारी लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं।
पिता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पटना पुलिस की एक टीम जांच के सिलसिले में मुंबई भी गई थी। जहां उसे मुंबई पुलिस के असहयोग का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं जांच के लिए मुंबई पहुंचे आइपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन भी कर दिया गया। संभावना है कि इस मामले में राजीव नगर थाने से तमाम दस्तावेज लेने और जांच से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए सीबीआइ की टीम एक -दो दिन में पटना आएगी।