मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट
एफएनएन, देहरादून : मौसम एक बार फिर उत्तराखंड के लिए बड़ी मुसीबत बनने जा रहा है। मौसम विभाग पिछले 36 घंटे में तीन बार मौसम की स्तिथि को बदल चुका है। सोमवार सुबह के बुलेटिन मे येलो अलर्ट लेकर आया तो शाम के बुलेटिन में ऑरेंज और मंगलवार देर शाम जारी अलर्ट में 13 अगस्त को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह रेड अलर्ट इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान दिया गया है। इन जिलों में
पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली शामिल हैं। हालांकि यह अलर्ट यही नही रुकता और 12-14 अगस्त को प्रदेश मे ऑरेंज अलर्ट भी लेकर आता है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
अलर्ट के आने के बाद सभी आठ जिलों में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। इस दौरान आकाशीय बिजली की संभावना भी व्यक्त की गयी है। यहाँ बता दें कि विगत दिनों पिथौरागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों और कल रुद्रप्रयाग की प्रलय को देखते हुए यह तीन दिन उत्तराखण्ड़ के पहाड़ी क्षेत्रों मे भारी पड़ने वाले है। वही निचले क्षेत्रों मे जलभराव की समस्या उत्पन्न होने का खतरा है। ऋषिकेश मे गंगा खतरे के निशान पर बह रही है तो टेहरी डैम का जलस्तर भी बढ़कर 780 मीटर तक पहुंच गया है। ऐसे में अगर बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया तो गंभीर आपदा के सामना करना पड़ सकता है।