एफएनएन, मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन के लपेटे में आईं सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मंगलवार देर शाम 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट द्वारा 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रिया की पहली रात एनसीबी के लॉकअप में ही गुजरी। क्योंकि जेल मैनुअल के अनुसार, सूर्यास्त के बाद जेल में किसी कैदी की एंट्री नहीं होती। रिया की मंगलवार की रात यहीं (एनसीबी ऑफिस में) कटी। आज सुबह रिया को जेल भेजा भेज दिया गया। भायखला जेल उनका नया ठिकाना होगा।