एफएनएन, रुद्रपुर : सावन माह के पहले सोमवार को आज व्यापार मंडल ने जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में जाकर ईसीयू व जनरल वार्ड के लिए ऑक्सीजन इनडोर प्लांट का वितरण किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि पिछले दिनों कोरोनाकाल के समय पर ऑक्सीजन की भारी किल्लत हुई थी, साथ ही ऑक्सीजन की कमी से हज़ारों लोगों की जान गई थी और निकट भविष्य में भी कोरोना की तीसरी लहर के आने की चेतावनी भी केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही है,जिसके लिए सभी को अभी से सचेत रहना होगा। युवा व्यापारी सोनू खान ने कहा कि इंडोर प्लांट्स में यह एक इकलौता पौधा है, जो 24 घंटे ऑक्सीजन देता है। इसे हम किसी छोटे गमले के माध्यम से सिराहने के पास भी रख सकते हैं।आम तौर पर सभी पौधे रात को कार्बनडाईऑक्साइड छोड़ते हैं लेकिन ये प्लांट सूरज ढलने के बाद भी ऑक्सीजन रिलीज करता है। ऐसे में रात के समय मानव शरीर से निकलने वाली कार्बनडाईऑक्साइड को भी ये भी ऑब्जर्ब कर लेता है और हमेशा एक स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है। यह कम पानी में और कम सूर्य की रोशनी में यह हरा-भरा रहता है।
इस मौके पर प्रमुख अधीक्षक डॉ रवींद्र सिंह सामंत , नोडल अधिकारी डॉ गौरव अग्रवाल, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका डॉ मंजू कैरा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर डॉ नोरीन बैली और डॉ नीतू भट्ट सहित बाबू खान,अनिल रावत,सीमा,रीता रानी,संजय आदि उपस्थित थे।